Delhi Politics: हिमाचल से 48 घंटे में दिल्ली पहुंचता है पानी, आतिशी ने 12 घंटे में ही मचा दिया शोर

सुप्रीम कोर्ट से हारने के बाद भी हरियाणा पर फिर से पानी न छोड़ने का लगाया आरोप

0 50

नई दिल्ली

दक्षिण दिल्ली से नवनिर्वाचित सांसद और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में वोट की चोट पड़ने के बावजूद आम आदमी पार्टी के नेताओं के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। वे दिल्ली में पानी की समस्या पर जनता को गुमराह करने के लिए अब भी लगातार झूठ बोल रहे हैं। चुनावों में अपनी विश्वसनीयता खोने के बाद भी वे बाज नहीं आ रहे।

बिधूड़ी ने कहा कि जल मंत्री आतिशी लगातार झूठ बोल रही हैं कि हरियाणा द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ा जा रहा जबकि हरियाणा सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी यह साबित कर दिया गया है कि वह दिल्ली को समझौते के अनुसार लगातार पानी दे रही है। इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की इस मांग को खारिज कर दिया कि हरियाणा सरकार को कहा जाए कि वह दिल्ली को अतिरिक्त पानी दे। सुप्रीम कोर्ट में हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली को 127 क्यूसेक पानी देने की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला गुरुवार को आया और आतिशी को भी पता है कि हिमाचल से दिल्ली तक पानी पहुंचने में कम से कम 48 घंटे का समय लगता है लेकिन फैसला आने के 12 घंटे बाद ही आतिशी ने यह शोर मचाना शुरू कर दिया कि दिल्ली को हिमाचल से छोड़ा गया पानी दिल्ली को नहीं मिला और हरियाणा से पानी रोक लिया है। हैरानी की बात यह है कि आतिशी ने फिर से 2 जून के यमुना के लेवल के आधार पर यह झूठा आरोप लगाया कि हरियाणा पानी नहीं छोड़ रहा। सुप्रीम कोर्ट का फैसला 6 जून को आया था और वहां से भी पानी 8 जून तक पहुंचने की उम्मीद थी। इसके बावजूद आतिशी ने जानबूझ कर फिर ओछी राजनीति करते हुए झूठे आरोप दाग दिए।

उन्होंने कहा कि सच्चाई यह भी है कि हिमाचल प्रदेश से दिल्ली पानी पहुंचने के बाद भी दिल्ली की जनता की प्यास नहीं बुझ सकती क्योंकि उस पार्टी को ट्रीट करने का इंतजाम ही दिल्ली सरकार ने नहीं किया। पिछले दस सालों में एक भी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट न लगाए जाने के कारण दिल्ली में जल संशोधित करने की क्षमता 900 एमजीडी तक सिमटी हुई है और सारे प्लांट पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। इसलिए दिल्ली सरकार के निकम्मेपन के कारण ही दिल्ली की जनता प्यासी है। वैसे भी, दिल्ली में सभी प्लांट्स में गाद की सफाई दस सालों से न होने से सप्लाई नहीं हो पा रही। दिल्ली को मिला 54 फीसदी पानी व्यर्थ चला जाता है। हिमाचल का पानी दिल्ली पहुंच भी जाएगा तो उसका कोई लाभ नहीं है। यह वैसी ही स्थिति है जैसे कोरोना काल के दौरान हुई थी। दिल्ली की आप सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही थी कि उसे ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जा रही जबकि सच्चाई यह थी कि दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के लिए टैंकरों की व्यवस्था ही नहीं की थी।

बिधूड़ी ने कहा कि पिछले कई दिनों से आतिशी यमुना के लेवल को आधार बनाकर हरियाणा सरकार पर झूठा दोषारोपण कर रही हैं कि हरियाणा से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल रहा। आतिशी को पता है कि हरियाणा सरकार ने यमुना समझौते के अंतर्गत निश्चित मात्रा में पानी छोड़ने का समझौता किया हुआ है, यमुना का जलस्तर बनाए रखने का नहीं लेकिन आतिशी ने एक बार भी पानी कम छोड़ने की बात कहते हुए यह नहीं बताया कि कितना कम पानी छोड़ा है और हर बार यमुना के जलस्तर का हवाला दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को परास्त करके यह जता दिया है कि उसे आप पर जरा भी विश्वास नहीं है। जनता में विश्वास खोने के बाद भी आम आदमी पार्टी सरकार उलजलूल हरकतें करके अपनी स्थिति और भी खराब कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.