Delhi विश्व के प्रदूषित शहरों में दूसरे नम्बर पर – अरविन्दर सिंह लवली
सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को रोकने में निष्क्रियता के लिए सरकार को फटकार लगाई है
नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। इसमें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद केन्द्र और दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है, क्योंकि दोनो सरकारें प्रदूषण खत्म करने हेतू कार्यवाही करने की बजाय बारिश होने के भरोसे पर अधिक रहते है। उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर को जारी सूची में दुनिया में दिल्ली विश्व के प्रदूषित शहरों में दूसरे नम्बर पर शामिल है।लवली ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, फेफड़े, हृदय और आंखों की बीमारियां लोगों को परेशान कर रही हैं और अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने जहरीली हवा को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण को रोकने में निष्क्रियता के लिए सरकार को फटकार लगाई है, दिल्ली के लोग चुपचाप पीड़ा सह रहे हैं।
ग्रेप फोर हटने के बाबजूद ग्रेप थ्री के नियमों का पालन करवाना सरकारों की जिम्मेदारी है। प्रदूषण का स्तर पिछले चार दिनों से बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि डीजल वाहनों की एन्ट्री बंद रखने के साथ बीएस 3 और बीएस 4 गाड़ियो के 20000 रुपये का भारी भरकम चालान कर जनता को परेशान कर रहे है जबकि सरकार ने ख़ुद इन वाहनो को प्रदूषण से पास कर रखा है । उन्होंने कहा कि कन्स्ट्रक्शन निर्माण कार्यों पर अभी भी रोक के कारण मजदूर, श्रमिक व अन्य लोगों के रोजी रोटी पर असर पड़ रहा है, जिसके केन्द्र और दिल्ली सरकार बराबर की जिम्मेदार है लवली ने कहा कि दमघोटू खतरनाक प्रदूषण के कारण दिल्ली के अस्पतालों में मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है। साँस, दमे, फेंफडे की समस्या ग्रस्त मरीज को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है।