Delhi Police व MCD से चांदनी चौक, खारी बावली समेंत कई अवैध कब्जे हटाने की मांग -भाजपा

करोड़ों का राजस्व देने वाले फत्तेहपुरी खारी बावली एवं लाहौरी गेट में पटरियों पर अवैध कब्जों, सड़कों पर ई रिक्शओं की भीड़ और टूटी सड़कों के चलते लोग परेशान, बढ़ रही जेब कटने की घटनाएं

0 57

नई दिल्ली 

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल से  विनय कुमार सक्सेना का ध्यान दिल्ली सरकार एवं नगर निगम को करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाले चांदनी चौक, एच.सी. सेन रोड़, फत्तेहपुरी, खारी बावली, लाहौरी गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग एवं पीली कोठी क्षेत्र की दुर्दशा की ओर आकृष्ट किया।कपूर ने कहा है की करोड़ों रूपये से पुनर्विकसित चांदनी चौक में रिक्शओं की भरमार, पटरियों पर अवैध स्कूटर पार्किंग, लाल किले से फत्तेहपुरी तक लगभग 25 खाने पीने की दुकानों के बाहर झूठे दोने पतलों के ढ़ेर और सेन्ट्र में बने हरित क्षेत्रों में भिखारियों एवं नशेढियों के कब्जे ने पुनर्विकास के बाद भी बुरा हाल कर रखा है।

चांदनी चौक पुनर्विकास के दो वर्ष से अधिक बाद भी लाल किला, एच.सी. सेन रोड़, नई सड़क, कटरा बड़ियान, फत्तेहपुरी चौक पर आज तक भी आवश्यक बूम बैरियर नही लगे हैं और सभी इंटरशेकशन चौराहों पर रिक्शओं एवं पटरियों पर अवैध कब्जों से लोग परेशान हैं। साथ ही जेब कटने की घटनाएं भी बढ़ी हैं।करोड़ों रूपये का राजस्व रोज देने वाले फत्तेहपुरी, खारी बावली चौक, चर्च मिशन रोड़, लाहौरी गेट, तिलक बाजार, कटरा ईश्वर भवन की टूटी सड़कें, ओवर फ्लो सीवर अक्सर लोगों के गिरने एवं चोटचपेट का कारण बनते हैं।

स्थानीय नगर निगम एवं पुलिस दोनों की उपेक्षा के चलते खारी बावली, गांधी गली, एस. पी. मुखर्जी मार्ग एवं पीली कोठी पर अवैध कब्जे बेइंतिहा बढ़ गये हैं। सड़कों पर अवैध कब्जों के चलते चर्च मिशन रोड़ बिग दिवार पर बने नगर निगम के नये पजल पार्किंग का उपयोग भी ठीक से नही हो पा रहा क्योंकी प्रवेश एवं निकासी मार्ग दोनों पर अवैध कब्जे हैं।भाजपा प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से मांग की है की फत्तेहपुरी, खारी बाली, गांधी गली, चर्च मिशन रोड़, पीली कोठी के सड़कों पर अवैध कबजेहटाने पर वरियता से ध्यान दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.