नई दिल्ली : द्वारका में लोग समस्याओं को लेकर परेशान हैं। राष्ट्रीय युवा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने दिल्ली के उपराज्यपाल से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि द्वारका सेक्टर 6 और 5 के बीच नाले के ऊपर टाइल्स लगाए जा रहे है जबकि उसके पास ही सेक्टर दो के पास रेड लाइट के पास नाला भर जाने से ओवर फ्लो हो रहा है। मधु विहार बस स्टैंड के पास रोड संख्या 201 के पास का नाला मिट्टी और गंदगी के जाम होने से ओवर फ्लो होने की संभावना बनी हुई है तथा सेक्टर सात शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के पास ओवर फ्लो से सड़क पर गंदा पानी फैल गया है जिससे आवगमन बाधित हो गया है। मजबूरन लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
सुंदरीकरण के नाम पर नाले के ऊपर टाइल्स लगाए जा रहे है परंतु नीचे नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे आए दिन ओवर फ्लो की समस्या बनी रहती है।
सोलंकी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही यहां ओवर फ्लो की समस्या हुई थी जिसे ठीक कराया गया था लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि टूटे हुए स्लैब ठीक किए जाएं एवम लगातार नाले की सफाई की जाए। नालों को मजबूती से बनाया जाए एवम टूटी हुई रेलिंग को तत्काल ठीक किया जाए।
उन्होंने उप राज्यपाल व डीडीए के मुख्य अभियंता से मांग की है कि उपनगरीय द्वारका की सुंदरता बरकरार रखने के लिए रूटीन में साफ सफाई पर ध्यान दिया जाय न कि ऊपरी दिखावे पर जिससे जनता को अनायास ऐसे कष्टों से छुटकारा मिले।