लखनऊ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात एक लाख से अधिक कर्मचारियों ने सरकार से ईपीएफ की मांग की है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने इस संबन्ध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।
संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि कर्मचारी कम वेतन पर बिना किसी विशेष सुविधा के काम कर रहे हैं। इस दौरान किसी के साथ दुर्घटना होने पर कर्मचारी व उसके परिवार को किसी प्रकार की सुविधा विभाग की ओर से नहीं दी जाती है। दुर्घटना में कर्मी के मृत होने या शारीरिक दिव्यांगता की दशा में परिवार बेसहारा हो जाएगा। एनएचएम अधिक वेतन पाने वाले कर्मियों को ईपीएफ का लाभ दे रहा है। कम वतेन पाने वाले कर्मचारियों को भी ईपीएफ का लाभ मिलना चाहिए।