UP NHM कर्मियों को EPF देने की उठी मांग

अधिक वेतन वाले कर्मियों को मिल रहा EPF

0 235

लखनऊ

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात एक लाख से अधिक कर्मचारियों ने सरकार से ईपीएफ की मांग की है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने इस संबन्ध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है।
संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि कर्मचारी कम वेतन पर बिना किसी विशेष सुविधा के काम कर रहे हैं। इस दौरान किसी के साथ दुर्घटना होने पर कर्मचारी व उसके परिवार को किसी प्रकार की सुविधा विभाग की ओर से नहीं दी जाती है। दुर्घटना में कर्मी के मृत होने या शारीरिक दिव्यांगता की दशा में परिवार बेसहारा हो जाएगा। एनएचएम अधिक वेतन पाने वाले कर्मियों को ईपीएफ का लाभ दे रहा है। कम वतेन पाने वाले कर्मचारियों को भी ईपीएफ का लाभ मिलना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.