बढ़ने लगे डेंगू के मामले, मदद के लिए आगे आए AIIMS के स्टाफ
जरूरतमंद के लिए किया एसडीपी दान, एम्स तैयार कर रहा डोनर की सूची
नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के मामले बढ़ते ही अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। इस जरूरत को देखते हुए शुक्रवार को एम्स में नर्सिंग ऑफिसर हिमांशु, डॉ. प्रभजोत, लैब टेक्नीशियन पवन और ओमप्रकाश ने स्वैच्छिक रूप से एसडीपी दान किया।
किसी समस्या से निपटने के लिए एम्स ने भी एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) जमा करना शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि एम्स में खुद को पंजीकृत करवाएं।
एम्स मुख्य अस्पताल के मुख्य ब्लड सेंटर की सीएमओ डॉ. पूनम ने कहा कि कोरोना महामारी हो या अन्य समस्या, जब भी रक्तदान की जरूरत पड़ी एम्स का स्टाफ आगे बढ़चढ़ कर आया है। मौसम में बदलाव के साथ डेंगू के मामले आने लगे हैं। इनमें एसडीपी की मांग रहती है। इसे देखते हुए एम्स ने एसडीपी के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत एसडीपी दान करने वालों का पंजीकरण किया जा रहा है।
जरूरत पर बुलाया जाएगा
पंजीकरण के बाद पूल तैयार किया जाएगा। इसमें शामिल लोगों को जरूरत के आधार पर उनके समय को देखते हुए बुलाया जाएगा। डेंगू ही नहीं कैंसर सहित अन्य मामलों में भी रक्तदान की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि एम्स का पुल तैयार रहेगा कि तो किसी भी चुनौती से आसानी से निपटा जा सकेगा।