बरसात के बाद बड़ सकता है डेंगू का प्रकोप, रहना होगा अभी से तैयार

नीलम कृष्ण पहलवान ने किया वार्ड के मलेरिया ऑफिस का औचक निरीक्षण

0 166

नई दिल्ली

दिल्ली में इस बार हुई भारी बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। इसके बचाव के लिए अभी से तैयार रहना होगा। थोड़ी सी लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है।

इसे देखते हुए दिचाऊं कलाँ वार्ड की निगम पार्षद नीलम कृष्ण पहलवान ने नजफगढ़ जोन में वार्ड के मलेरिया ऑफिस का औचक निरीक्षण किया और मलेरिया विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये कि कही भी पानी इकट्ठा न हो और मच्छर न पनपने पाये।

नीलम कृष्ण पहलवान ने कहा कि इस काम मे कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। क्षेत्र को साफ सुथरा रखना हमारा लक्ष्य ही नही कर्तव्य भी है। इसलिए हम सबको मिलकर इस कार्य को करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस साल बारिश हुई है उससे आशंका बढ़ गई है की मच्छर जनित बीमारियों के संख्या बढ़ सकती हैं। इसकी रोकथाम के लिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ानी होगी। साथ ही मलेरिया वार्ड को भी अपने स्तर पर काम तेज करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.