BJP ने कोर्ट के फैसले के बावजूद ठंड में झुग्गियों पर चलवाया बुलडोजर : AAP

दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वालों के लिए कैंप बना रही है और डूसिब शेल्टर हाउस बना रहा है, जबकि भाजपा जंगपुरा में गरीबों की झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा रही

0 44

नई दिल्ली

आम आदमी पार्टी से बुराड़ी के विधायक संजीव झा और जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा फिर सामने आया है। जहां दिल्ली सरकार सड़क पर रहने वालों के लिए कैंप बना रही है और डूसिब शेल्टर हाउस बना रहा है वहीं भाजपा ने इतनी ठंड में जंगपुरा की झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने की कोशिश की। एक तरफ प्रदूषण के कारण निर्माण पर बैन है, दूसरी तरफ घरों पर बुलडोजर चलाने का नोटिस दे दिया जाता है। दिल्ली में “आप” सरकार है लेकिन सात सांसद भाजपा के भी हैं, झुग्गी वालों ने आपको वोट दिया है फिर उनसे किस बात का बदला ले रहे हो? उधर विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट ने अतिक्रमण रोकने की बात पहले भी स्पष्ट की थी और कल भी साफ किया कि सरकारी पॉलिसी को नजरअंदाज ना करके उसे तुरंत लागू किया जाए। कोर्ट के फैसले का उलंघन कर कल एलएनडीओ ने घरों को चिन्हित करके तोड़ना शुरू कर दिया। जब मैंने कागज़ दिखाकर पूछा कि क्या आपके पास वकील का फोन नहीं आया तो उन्होंने माना कि फोन आ चुका है। बावजूद इसके एलएनडीओ के अधिकारी बुलडोजर चलाते रहे। डूसिब और दिल्ली सरकार के वकील व स्टैंडिग काउंसिल लगातार यह केस कोर्ट में लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी गरीबों की लड़ाई में उनके साथ है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.