लखनऊ के निजी अस्पताल ने मरीज की निकाली किडनी, मौत के बाद डॉक्टरों ने बदला बयान, पढ़ें पूरी खबर!
चिकित्सकों ने कहा कि उसकी एक किडनी खराब थी, जबकि मौत से पहले हुई जांचों में एक भी बार किडनी खराब होने की बात नहीं कही
लखनऊ, संवाददाता।
यूपी की राजधानी लखनऊ में किडनी चोरी का मामला सामने आया है। यहां ठाकुरगंज के एशियन अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज सतीश कुमार (40) की मौत हो गई। परिजनों ने उनके फोड़े का इलाज कराने के लिए यहां भर्ती कराया था।
जब परिजनों ने मौत का कारण पूछा तो चिकित्सकों ने कहा कि उसकी एक किडनी खराब थी। जबकि मौत से पहले हुई जांचों में चिकित्सकों ने एक भी बार किडनी खराब होने की बात नहीं कही थी। परिजनों ने अस्पताल व डॉक्टरों पर किडनी निकालने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीएमओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई से भाई को लेकर इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज पहुंचा
हरदाई के अकरौली थाना के पिपरगांव भरावन निवासी रजनीश ने बताया कि अपने भाई सतीश को 8 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर आया था। पेट में फोड़ा होने की वजह से उसे तकलीफ हो रही थी। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने उससे पाइप के माध्यम से इलाज करने की बात कही।
हालांकि भाई ने मेडिकल कॉलेज में किसी कारणवश इलाज कराने से मना कर दिया और निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही।
Related Posts