Pollution के कारण सांस लेने में दिक्कत, आस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ी

0 287

नई दिल्ली

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार के  पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “इस वर्ष दिल्ली में 200 से अधिक दिनों तक अच्छी वायु गुणवत्ता देखी गई है । उन्होंने कहा है कि विशेषज्ञों के मुताबिक,आने वाले 15 दिन बेहद अहम हैं। दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। बता दें कि  वायु प्रदूषण की समस्या केवल दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में है। इसके लिए केंद्र सरकार भी सक्रिय है। प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करना होगा।  दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए विंटर एक्शन प्लान लागू किया था। लेकिन, प्लान लागू करने से कुछ असर देखने को नही मिला है।

वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और हॉस्पिटलों में अस्थमा के मरिजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 1 नवंबर को भाजपा के नेताओं ने कनॉट प्लेस में लोगों के बीच जाकर मास्क बांटे । और लोगों को मास्क लागने की सलाह दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.