नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के बाद भी वह लगातार तीसरी बार NDA घटक दलों की बैठक में शुक्रवार को सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया।
वहीं, केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार गठन से पहले ही द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी को देश पर शासन करने के लिए का वोट नहीं दिया है। पार्टी ने पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिए बन रहे समीकरण को ‘उधार की कृपा’ करार दिया।