लखनऊ में CHC की डॉक्टर ने ‘आशा’ को मारा थप्पड़,डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

अल्ट्रासाउंड जांच कराने के एवज में डॉक्टर पर 200 रुपये मांगने का आरोप

0 118

लखनऊ। मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को डॉक्टर भारती ने आशा को थप्पड़ मार दिया। अब इस मामले की जांच होगी।
आशा का आरोप है कि अल्ट्रासाउंड जांच कराने के एवज में डॉक्टर ने 200 रुपये मांगे थे। आशा ने पैसे दिलवाने से मना कर दिया। आरोप है कि नाराज डॉक्टर ने अभद्रता की।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रकरण का संज्ञान लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण में की गई कार्यवाही की रिपोर्ट 10 अगस्त तक तलब की है।

 

Leave A Reply