Indinewsline, Lucknow: KGMU के पूर्व डॉ. विनोद जैन को सर्जरी में उत्कृष्टता के लिए रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ग्लास्गो की ओर से फेलोशिप FRCS प्रदान की गई है। इससे पहले भी उन्हें रॉयल कॉलेज ऑफ इंडियन बैंक की ओर से पिछले साल ही FRCS मिल चुकी है।
रिटायरमेंट के बाद लगातार सर्जरी और शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं डॉ. विनोद जैन
डॉ. विनोद जैन रिटायरमेंट के बाद लगातार सर्जरी और शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं। वह एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट के नेशनल कोर्स डायरेक्टर भी हैं। उनको अमेरिकन कॉलेज और इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी स्विट्जरलैंड से भी फेलोशिप दी जा चुकी है।