जल बोर्ड की लापरवाही से लोग हो रहे बीमार, मजबूर हैं पीने को दूषित पानी, जानें क्या हैं कारण

टूटी हुई है जल बोर्ड की पाइप लाइन, रोजाना बर्बाद हो रहा लाखो लीटर पीने का पानी : सोलंकी

0 341
  1. नई दिल्ली
    दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से लोग बीमार हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी बोर्ड टूटे हुए पाइप लाइन को ठीक नहीं करवा रहा जिससे लाखों लीटर पानी की बरबादी हो रही है, वहीं लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है।
    द्वारका सेक्टर तीन,आदर्श अपार्टमेंट और पालम ड्रेन के बीच से गुजरने वाली पीने के पानी की पाइप लीकेज है जिससे रोज हजारों लीटर पानी की बरबादी हो रही है। इसके साथ ही लीकेज में सीवर का पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में जा रहा है जिसके पीने से लोग बीमार हो रहे है।

पालम इलाके के पच्चीस कालोनियों के फेडरेशन के प्रधान,राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस लीकेज के बारे में उन्होंने जल बोर्ड के बड़े अधिकारियों से लेकर जे ई, ए ई तक को इसकी शिकायत की है परंतु इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। तथा रोज लाखों लीटर पानी की बरबादी जारी है।
सोलंकी ने बताया कि जल बोर्ड के वर्तमान उपाध्यक्ष विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है की जल बोर्ड की कोई भी समस्या का समाधान बारह घंटे की अंदर हो जाने चाहिए परंतु दो महीनो से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।


यही समस्या ब्लॉक C गली न 2, मधु विहार वार्ड 136 की भी है जहा जल बोर्ड गड्ढा खोद कर 2 महीनो से भी ऊपर हो गया छोड़ दिया जिसकी वजह से सभी निवासी सीवर का पानी पीने को मजबूर है लेकिन जल बोर्ड विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक किसी भी अधिकारी के कान में जूं भी नही रेंग रही है।
सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल,मुख्यमंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष से मांग करते हैं कि इस समस्या का समाधान तत्काल हो। पानी की समस्या से लाखों लोगों परेशान हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.