भाजपा सरकार में पढ़े-लिखे नौजवान डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह गए हैं- अखिलेश

भाजपा सरकार पर पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप

0 149

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को जिस रास्ते पर ले जा रही है, उस रास्ते से नौजवानों को नौकरी कभी नहीं मिलेगी। नौकरी नौजवानों के लिए सपना हो जाएगी। भाजपा सरकार में पढ़े-लिखे नौजवान डिलीवरी ब्वॉय बनकर रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौजवानों को डिलीवरी बॉय की नौकरी दे रही है। भाजपा सरकार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव कर रही है। पीडीए का बजट काट रही है। इन वर्गों का बजट काटकर दूसरे आयोजन किये जा रहे हैं। बजट का डायवर्सन हो रहा है।
अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के पीछे पूंजीपतियों का हाथ होता है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर नीतियां बनाती हैं। चाहे तीनों काले कृषि कानून हो, रोड से जुड़ा कानून हो या अन्य कानून। यह सभी कानून भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों की इशारे पर बनाए थे, जिन्हें जनता के विरोध में वापस लेना पड़ा।
पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा इस तरह के कानून और नियम बनाकर लोगों की मदद नहीं करती है, वह मुनाफा तलाशती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लूट चल रही है। आयुष्मान योजना में घोटाला सामने आया है। अन्य कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट और भ्रष्टाचार हुआ है, जितनी लूट इस सरकार में हो रही है उतनी कभी नहीं हुई। कहा कि भाजपा सरकार में गारंटी वैसे ही है, जैसे कोरोना काल में थाली और ताली बजाकर कोरोना भगाने की गारंटी थी। भाजपा सरकार किसानों की आय दुगनी करने और नौजवानों को नौकरी देने की गारंटी क्यों नहीं पूरा कर रही है?
सपा अध्यक्ष ने बताया कि जातीय जनगणना से ही पीडीए को हक और सम्मान मिलेगा। जातीय जनगणना से ही सामाजिक न्याय हो सकेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। लोकसभा में इस मांग को लेकर चर्चा हुई थी और सहमति भी बनी थी, लेकिन सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी नहीं किये। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को जब भी मौका मिलेगा, जातीय जनगणना करायेंगे और सभी जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में हक और सम्मान दिलाएंगे।
उन्होंने प्रदेश में छुट्टा जानवरों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश का किसान परेशान है, किसान अपनी खेती और फसल को बचाने के लिए रात भर रखवाली करता है। प्रदेश में किसानों को खेती बचाने के लिए तार लगाना पड़ रहा है। प्रदेश के हर जिले में छुट्टा जानवरों के हमले में लोगों की जान जा रही है इस समस्या के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.