नई दिल्ली
दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने रविवार आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार के गानों पर रोक लगा दी है। इसको लेकर आप मंत्री आतिशी ने अपने एक्स पर लिखा कि सिर्फ़ तानाशाह सरकारों में ही विपक्षी पार्टियों को प्रचार करने से रोका जाता है, और आज प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की इस तानाशाही का एक और सबूत सामने आया है। अब AAP के campaign song, ‘जेल का जवाब वोट से’ पर भी ECI ने रोक लगा दी।
जब तानाशाही पार्टी चुनावी प्रक्रिया और model code की धज्जियाँ उड़ा देती है, तब ECI को कोई आपत्ति नहीं होती। पर AAP के नेता साँस भी ले तो ECI का नोटिस आ जाता है। भाजपा ED-CBI का दुरुपयोग करे, आचार संहिता लगने के बाद भी केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करे, तो चुनाव आयोग मौन रहती है। लेकिन इस तानाशाही पर कोई गाना लिखे, तो आयोग सतर्क हो जाता है!