नई दिल्ली
देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सभी पार्टियों के नेताओं में हलचल से मची दिख रही है। खबर आ रही है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए छोड़ इंडिया गठबंधन में जाने की आशंका लगाई जा रही है। तो वहीं इस दौरान LJP (रामविलास) प्रमुख और सांसद चिराग पासवान ने कहा, “किसी को कोई ऑफर नहीं मिल रहा है। NDA एकजुट है। अब वे दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA का हर एक घटक दल मजबूती से सरकार बनाएगा। शपथ लेने की तैयारी है।”
बता दें कि भाजपा जहां कह रही थी कि भाजपा चार सौ पार तो वहीं लोकसभा चुनाव में 273 सीट भी नहीं जीत पाई है। अब देखा जा रहा है कि इंडिया गठबंधन अपने कुछ साथियों से बातचीत करके सरकार बनाते है या एनडीए गठबंधन तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर इतिहास रचते है।