लखनऊ में बिजली विभाग के अफसर का कारनामा,पुष्टाहार कार्यालय पर 1 लाख से अधिक का बकाया,फिर भी हो रही सप्लाई
SDO और परियोजना कार्यालय में तैनात बाबू की साठगांठ
लखनऊ। इंदिरानगर में स्थित बाल विकास पुष्टाहार परियोजना कार्यालय में 1 लाख से अधिक बिल बकाया होने के बावजूद बिजली की सप्लाई हो रही है। विभाग के SDO और परियोजना कार्यालय में तैनात बाबू की साठगांठ से बिजली विभाग को चपत लग रही है।
मुंशी पुलिया, इंदिरानगर ब्लॉक C स्थित तिवारी ट्यूटोरियल के पास निजी मकान में बाल विकास सेवा पुष्टाहार,चिनहट ब्लॉक के नाम से कार्यालय का संचालन हो रहा है। कार्यालय पर करीब 1 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसके बावजूद यहां सप्लाई की जा रही है।
हालांकि, विभाग के SDO ने बकाए बिल को जमा करने के लिए कई बार कहा लेकिन बिजली सप्लाई चालू रखी। मौजूदा समय में भी यहां बिजली बहाल है। सूत्रों के मुताबिक, बिजली विभाग के SDO व पुष्टाहार के बाबू की सांठगांठ से यह चल रहा है। वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि जब राजधानी में यह हाल है तो और जगहों पर क्या होता होगा।