पुस्ता सोनिया विहार में बनेगा एलिवेटेड रोड, जाम से मिलेगी मुक्ति

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया बड़ा ऐलान

23

नई दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुस्ता सोनिया विहार में एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। शुक्रवार को दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोनिया विहार का दौरा किया। इस दौरान उन्हें जाम की समस्या मिली। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने एलिवेटेड रोड बनाने का ऐलान किया। उनके आदेश के तहत पुस्ता सोनिया विहार में एलिवेटेड रोड का निर्माण होग। इसके निर्माण से नानकसर गुरुद्वारा से शनि मंदिर (यूपी बॉर्डर) तक बनेगा 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, इसकी मदद से
क्षेत्र में यातायात होगा सुगम, जाम की समस्या से मिलेगा निजात। साथ ही विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

Comments are closed.