कागजों पर बढ़ा कर्मचारियों का वेतन, नहीं मिला कोई लाभ

एमसीडी के फैसलों पर कर्मचारियों ने उठाया सवाल

0 194

नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने पर सवाल उठने लगे हैं। निगम कर्मचारियों का दावा है कि यह बढ़ोतरी केवल कागजों पर हुई है। एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी आर बी उंटवाल का कहना है कि एमसीडी हर बार वेतन बढ़ाने का दावा करती है लेकिन कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं मिलता। कर्मचारियों को हर बार मायूसी हाथ लगती है।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने का फैसला किया है। आप सरकार ने एक अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते देने की घोषणा की थी। न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर सरकार का प्रस्ताव एमसीडी के सदन की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि निगम कर्मचारियों के लिए संचित महंगाई भत्ता सदन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.