Aasha Workers ‘करवाचौथ ‘ पर भी अपनी मांगो को लेकर भूखी-प्यासी धरने पर बैठी, हड़ताल का 66वां दिन
आशा वर्कर्स अपनी स्वस्थ की चिंता किए बिना आपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी है
नई दिल्ली
1 नंवबर हड़ताल का 66वां दिन है। करवाचौथ के इस पावन अवसर पर आशा वर्कर्स भूखी- प्यासी धरने पर बैठी है। आशा वर्कर्स अपनी स्वस्थ की चिंता किए बिना आपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खड़ी है। यहां तक कि एक आशा वर्कर्स धरनास्थल पर बेहोश हो गई थी।। फिर भी आशाएं इस बात पर अडिग हैं कि जब तक हमारी जायज और न्यायपूर्ण मांग पूरी नहीं होंगी तब तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
पक्की नौकरी और वेतन में बढ़ौतरी जैसी मांगों को लेकर 28 अगस्त से दिल्ली की आशाएं ट्रामा सेंटर, सिविल लाइन पर धरना दे रही है। धरने के दौरान बीच-बीच में विशेष कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया है लेकिन, सरकार अपने उदासीनता से सक्रियता में आना नहीं चाहती। यह हाल दिल्ली का नहीं पूरे देश का 30 अक्टूबर को पूरे देश की आशाएं वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर जंतर -मंतर में धरना प्रदर्शन किया था। इसमें तकरीबन हर राज्य की आशाएं वर्कर्स मौजूद थी। इनकी संख्यां लगभग हजारों में थी।