नई दिल्ली
कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।
29 मई (बुधवार) को अदालत ने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कविता और सह-आरोपी चनप्रीत सिंह के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया। कविता को सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किए जाने के बाद न्यायाधीश ने उसकी हिरासत 3 जुलाई (बुधवार) तक बढ़ा दी।