राजभवन की प्रदर्शनी में उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल को मिले दो शील्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित, किचन गार्डन एवं गार्डन प्रदर्शनी, दोनों में अव्वल

लखनऊ मंडल के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत कुल 43 प्रतिभागियों को किया सम्मानित

0 134

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ स्थित राजभवन में 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2025 का रविवार को समापन हो गया। दोनों प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल को शील्ड मिला है। समापन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन दो शील्डों के अलावा मंडल को विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत कुल 43 प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया।

07 से 09 फरवरी तक चली राजभवन में प्रदर्शनी का समापन


07 से 09 फरवरी तक राजभवन के प्रदर्शनी में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने 100- 200 वर्ग मीटर के किचन गार्डन एवं गार्डन प्रदर्शनी 400- 500 वर्ग मीटर दोनों ही प्रतियोगिताओं में शील्ड प्राप्त किया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने यह जानकारी दी।

मण्डल रेल प्रबंधक को सर्वोत्तम गार्डन जबकि सर्वश्रेष्ठ किचेन का शील्ड महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा को मिला


उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक एस.एम. शर्मा को सर्वोत्तम गार्डन की शील्ड जबकि सर्वश्रेष्ठ किचेन गार्डन का शील्ड महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा मोहिता गंगवार शर्मा को दिया गया।

यूपी सरकार के मुख्य सचिव समेत यह अतिथि रहें मौजूद


इस प्रदर्शनी की प्रतियोगिता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, लखनऊ शहर की महापौर सुषमा खर्कवाल के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply