राजभवन की प्रदर्शनी में उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल को मिले दो शील्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित, किचन गार्डन एवं गार्डन प्रदर्शनी, दोनों में अव्वल
लखनऊ मंडल के विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत कुल 43 प्रतिभागियों को किया सम्मानित
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ स्थित राजभवन में 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी- 2025 का रविवार को समापन हो गया। दोनों प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल को शील्ड मिला है। समापन समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन दो शील्डों के अलावा मंडल को विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समेत कुल 43 प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया।
07 से 09 फरवरी तक चली राजभवन में प्रदर्शनी का समापन
![]()
07 से 09 फरवरी तक राजभवन के प्रदर्शनी में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने 100- 200 वर्ग मीटर के किचन गार्डन एवं गार्डन प्रदर्शनी 400- 500 वर्ग मीटर दोनों ही प्रतियोगिताओं में शील्ड प्राप्त किया। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने यह जानकारी दी।
Related Posts