पाकिस्तान, बांग्लादेश-अफगानिस्तान के लोगों के लिए घर और रोजगार कहां से लाएंगे : केजरीवाल
सीएए लागू होने से जो माइग्रेशन होगा, वो आजादी के दौरान हुए माइग्रेशन से ज्यादा बड़ा होगा- केजरीवाल
नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा सीएए कानून लाकर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के करोड़ों लोगों को अपने देश के लोगों का घर, रोजगार और संसाधन देने के प्रयास पर प्रश्न खड़ा किया है।
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएए को लेकर बुधवार को मैने ये प्रश्न उठाए थे, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार से मेरे इन सवालों का जवाब नहीं मिला है। आज सारी सरकारें मिलकर अपने देश के युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ हैं, ऐसे में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के लोगों के लिए घर और रोजगार कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि दिल्ली में राशन कार्ड कम पड़ रहे हैं, केंद्र सरकार इसकी संख्या बढ़ाने की इजाजत नहीं दे रही है, लेकिन पाकिस्तानियों का राशन कार्ड बनाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बड़े स्तर पर माइग्रेशन हुआ था। बहुत सारे लोग भारत से पाकिस्तान और बांग्लादेश गए थे और पाकिस्तान-बांग्लादेश से भी बहुत सारे लोग भारत आए थे। अब सीएए की वजह से जो माइग्रेशन होने वाला है, वो आजादी के दौरान हुए माइग्रेशन से कहीं ज्यादा बड़ा होने वाला है।