नई दिल्ली
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को कोष जारी नहीं किया गया है जिससे राजधानी में पानी का गंभीर संकट पैदा हो सकता है। आतिशी ने उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। वित्त विभाग का प्रभार भी संभाल रहीं आतिशी ने आरोप लगाया कि उनके लिखित निर्देशों के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड को कोष जारी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण जल संकट पैदा हो सकता है। नियमित कामकाज के अलावा वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। ठेकेदारों ने काम करने से इनकार कर दिया है। इससे दिल्ली में भीषण जल संकट पैदा हो सकता है, सीवर ओवरफ्लो हो सकते हैं और गंदा पानी आ सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने कोष जारी नहीं किया। मुख्य सचिव कार्यालय या वित्त विभाग की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।