त्यौहारों पर लखनऊ शहर में स्वच्छता को और दुरुस्त करने पर जोर, चलेगा विशेष अभियान
डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए ड्रोन से एंटी लार्वा का होगा छिड़काव
Indinewsline, Lucknow:
त्यौहारों के मद्देनजऱ लखनऊ शहर में स्वच्छता व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए नगर निगम विशेष अभियान चलाएगा। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को निगम के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर शहर को साफ-सुथरा और मच्छर मुक्त बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ इंजीनियर, जीएम जलकल और सीएफओ भी मौजूद रहे।
डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों को रोकने के लिए ड्रोन से एंटी लार्वा का होगा छिड़काव
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य जलजनित बीमारियों को रोका जा सके। इसके अलावा सभी हॉटस्पॉट और क्रिटिकल पॉइंट्स की पहचान कर वहां पर विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव करवाने के आदेश दिए गए हैं।
भीड़भाड़ और गंदगी संभावना को देखते हुए विशेष सफाई ड्राइव चलाने के निर्देश
त्यौहारों के चलते शहर में भीड़भाड़ और गंदगी बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी और अपर नगर आयुक्त को विशेष सफाई ड्राइव चलाने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के तहत बाजारों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
Related Posts