Elvish Yadav पर एफआईआर दर्ज़, सात साल की सजा हो सकती है
पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए
नई दिल्ली
यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर आरोप लगा है कि रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करते थे। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस आरोप में एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज है। भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, “उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सांप के जहर को सप्लाई करना एक तरह से ग्रेड-1 अपराध में आता है इस अपराध पर सात साल की जेल होती है। इस काम को अंजाम देने वाले PFA के आधिकारिया थे। जिन्होंने ये जाल बिछाया । इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा लिया। वे अपने वीडियो में नई सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं। इसके बाद में पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते थे। बता दें कि एल्विश यादव इस साल बिग बॉस विजेता रहे है। जिनके आज के समय में लाखों युवा फेन है।