फिरोजाबाद में दरोगा की हत्या का मामला,बेटे ने पुलिस के जांच पर ही उठाये सवाल,कही ये बड़ी बात…
छोटी सी बात पर कोई हत्या कैसे कर सकता है? इसके पीछे बड़ी साजिश-परिजन
लखनऊ/फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में तीन दिन पहले हुई दरोगा दिनेश मिश्र की हत्या के खुलासे के बाद एक नया मोड़ आ गया है। इससे परिजन ही संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर ही सवाल खड़ा किया है। परिजनों का कहना है कि छोटी सी बात पर कोई हत्या कैसे कर सकता है? इसके पीछे बड़ी साजिश है। दरोगा के बेटे ने पिता के हत्यारोपी का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। उसका मानना है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आएगी।
मूलरूप से कन्नौज के इंदरगढ़ थाना के सकतपुर निवासी दरोगा दिनेश मिश्र की तीन दिन पहले गुरुवार को फिरोजाबाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दरोगा के नौकर को आरोपी बताया। रविवार को पुत्र मोहित मिश्र ने बताया कि पुलिस के खुलासे में पिता के फालोअर को हत्याकांड में शामिल बताया गया जबकि वह युवक पिछले तीन माह से पिता के साथ रहकर खाना बनाने के अलावा विवेचना में भी सहयोग करता था।
मोहित ने बताया कि उसके पिता महीने के आखिरी दिन को पूरा हिसाब कर देते थे। इतनी छोटी सी बात पर कोई किसी की हत्या कैसे कर सकता है। इसके पीछे जरूर कोई बड़ी साजिश है। हत्यारोपी ने कई बार अपना बयान बदला है। मोहित के मुताबिक पूछताछ के दौरान उसने मेरा भी नाम लिया था कि मैंने पिता की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस की जांच में मेरी संलिप्तता नहीं पाई गई।
मोहित मिश्रा ने बताया कि डीजीपी कार्यालय में तैनात बहन और चाचा रविवार को संबंधित थाने के कोतवाल से मिले थे और उन्होंने अधिक विवेचना करने व हत्यारोपी के पॉलीग्राफ टेस्ट में नार्को टेस्ट कराने की मांग की। परिजनों का कहना है कि उन्हें भविष्य में भी जान का खतरा है। यह बहुत बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।
बुजुर्ग पिता इंद्रेश मिश्रा का कहना है उनके बेटे की जान अपने फर्ज को निभाने के दौरान गई है। पुलिस जल्दबाजी न करे। गहराई से छानबीन होनी चाहिए।