यूपी रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 120 ई-बसें, टेंडर की प्रक्रिया शुरू- दयाशंकर सिंह
100 ई-बसों के नवम्बर में आने की उम्मीद
लखनऊ, संवाददाता।
यूपी रोडवेज के बेड़े में 120 और इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। ये बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर क्षेत्र में संचालित की जायेंगी। इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त होने के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी। साथ ही बसें पर्यावरण हितैषी भी हैं। पहली बार खरीदी गई 100 ई-बसों की खरीद की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। जिसके नवम्बर में आने की उम्मीद है।
परिवहन मंत्री ने दयाशंकर सिंह ने बताया कि निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया विभाग शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ एवं मुरादाबाद में 30, लखनऊ, अयोध्या एवं गोरखपुर में 20-20 ई-बसें संचालित की जायेंगी।
Related Posts