वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा कर रहे फार्मेसिस्ट, इस पर ही 25 सितंबर को मनेगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस
शोध, औषधि निर्माण के साथ विश्व के अनेक देशों में फार्मेसिस्ट प्राथमिक देखभाल (primary care) में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं-सुनील यादव
लखनऊ, संवाददाता।
वैश्विक स्तर पर विविध तरीकों से, हर दिन फार्मेसी सेवा स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा कर रहा है। इसलिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फार्मेसिस्ट FIP द्वारा इस वर्ष का विषय “Pharmacists: Meeting global health needs” (फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना”) निर्धारित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए स्टेट फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन एवं फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि इस अवसर पर लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में एक वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। हॉस्पिटल के सभागार में प्रातः 10 बजे से यह शुरू होगा। जिसमें ह्रदय रोग, कैंसर, हड्डी रोग में नवीनतम फार्माकोथेरेपी अपडेट विषय पर मेदांता के वरिष्ठ विशेषज्ञों का व्याख्यान, बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, सीपीआर का डिमॉन्सट्रेशन होगा और विश्व की फार्मेसी के संबंध में विशेषज्ञों की वार्ता होगी।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस, फार्मेसिस्टों के जश्न का दिन नहीं बल्कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगदान को बताने का एक माध्यम- सुनील यादव