व्यापारियों की सुरक्षा के प्रति ग्लोबल वैश्य फेडरेशन मंगलवार को कांस्टिट्यूशनल क्लाब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें संगठन के अध्यक्ष कहा कि जो देश के खजाने को भरने वाले हैं उनकी ओर कभी भी सरकार द्वारा ध्यान ही नहीं दिया गया। उनकी सोशल सिक्योरिटी की बात तो हुई पर सरकार की ओर से अभी तक कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, इसीलिए ग्लोबल वैश्य फेडरेशन ने सोशल सिक्योरिटी की इसी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए आज इस विशेष विचार गोष्टी का आयोजन किया, जिसमें व्यापारी वर्ग के साथ-साथ सीए व अन्य पेशेवर मौजूद रहे और सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित वैश्य समाज, व्यापारी वर्ग के सभी बंधुओं ने 2024 के चुनाव में मोदी जी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व नई दिल्ली क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को भारी मतों से जीत दिलवाने का आश्वासन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को दिया। सभी उपस्थित जनों ने न अपना सिर्फ वोट देने बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी भारी मात्रा में वोट देने के लिए प्रेरित करने की बात मजबूती से कही।
नई दिल्ली
वीडी अग्रवाल वरिष्ठ सीए ने बताया कि 2013-2014 में जो डायरेक्टर टैक्स 6.63 लाख करोड़ रुपए का जमा हुआ वह 2023-2024 में बढ़कर 19.58 लाख करोड़ रुपए का हो गया है इसी से ही पता चलता है कि व्यापारी व पेशेवर ही देश के खजाने को भरने का पूरा योगदान देते हैं, इसी कारण से इनकी सोशल सिक्योरिटी की तो अति आवश्यकता है। ऐसे ही श्री आर.के. गौड़ सीए ने भी सोशल सिक्योरिटी का अनुमोदन करते हुए एक एजेंसी/बोर्ड बनाने का प्रस्ताव कोरपस फंड के साथ सरकार को बनाने का सुझाव दिया। जिसमें सरकार द्वारा लगाया गया एक प्रतिशत हेल्थ सेस को इसमें स्थानांतरण करने के लिए कहा गया है। टैक्स को जमा करने के आधार पर एक मुश्त मासिक राशी देने का भी सुझाव आया है। साथ ही साथ जीएसटी कलेक्ट करने वाले टैक्स पेयर को प्रोत्साहन करने का भी सुझाव आया है। व्यापारी वर्ग के लिए मुफ्त मेडिकल चिकित्सा की भी बात कही गई है। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने अपने संबोधन में व्यापारियों द्वारा दी जा रही टैक्स राशि को देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाने की बात स्वीकार की है और ग्लोबल वैश्य फेडरेशन द्वारा उठाई गई इस सोशल सिक्योरिटी की मांग को सरकार तक पहुंचाने का वादा भी किया है।
गोयल ने सभी उपस्थित व्यापारी जनों से अपील करते हुए कहा कि हम सब 25 मई को भारी से भारी मतदान कर तीसरी बार मोदी सरकार विजयी घोषित करवाएं और सरकार बनने के बाद हम मोदी के समक्ष, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी को साथ लेकर व्यापारी वर्ग व पेशेवरों की इस मांग को पूरी मजबूती के साथ रखकर व्यापारी वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू करवाएंगे। आज की इस विचार गोष्टी में ग्लोबल वैश्य फेडरेशन के प्रधान धर्मपाल सिंघला, महामंत्री रविन्द्र गर्ग, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, सीए जीएल अग्रवाल, सीए सुरेश गोयल, धर्मवीर गोयल, मृदुल खेमका, सतीश राम कुमार गोयल, सीए राजेश्वर पेन्यूली, सीए सतीश जिंदल, रवि भाटिया, ईश्वर चौधरी, रत्न लाल गर्ग, संजय शर्मा, अनिल अग्रवाल, सतीश कुमार जैन, वासुदेव गर्ग, अवनीश अग्रवाल, डीपी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।