इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ: मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र और लखनऊ- कानपुर पुल बायां किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्रिज पर कार्य करने वाले सभी कर्मियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के सभी समुचित साधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
प्रतिदिन 09 घंटे का ब्लॉक लेकर किया जा रहा मरम्मत का कार्य
महाप्रबंधक ने बताया कि यह कार्य प्रतिदिन 09 घंटे का ब्लॉक लेकर किया जा रहा है। इसके तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर 1560 स्लीपर बदले जा रहे है तथा ये कार्य जो कि विगत 20 मार्च से शुरू हुआ है। इसे 30 अप्रैल तक पूरा किया जाएगा।
इसके बाद महाप्रबंधक ने नवनिर्मित कम्बाइन्ड रनिंग रूम का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं एवं व्यवथाओं की सराहना करते हुए इसे पारितोषिक प्रदान किया और 01 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा प्रकाशित महाकुंभ-2025 पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी भी मौजूद थे।