IAS रिंकू दुग्गा को सरकार ने कर दिया जबरन रिटायर

दिल्ली में कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम ख़ाली कराने का था आरोप

0 39

नई दिल्ली,
दिल्ली में कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम ख़ाली कराने वाली IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने जबरन रिटायर कर दिया है।‌ उनपर आरोप था कि दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम से एथलीट को बाहर करवा देते थे। उनके पति संजय खिरवार भी IAS अधिकारी हैं।
रिंकू दुग्गा को सेंट्रल सिविल सर्विसेज (पेंशन) 1972 के नियम 56(J) के तहत अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। इस नियम के मुताबिक सरकार किसी भी सरकारी कर्मचारी को जनहित में अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे सकती है. 56(J) के मुताबिक यदि किसी सरकारी कर्मचारी का ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है, भ्रष्टाचार और काम में अनियमितता के आरोप हैं तो ऐसे कर्मचारी या अधिकारी के काम की हर तीसरे महीने समीक्षा होती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.