Congress के रोकने से गुजरात नहीं रुकता, बढ़ रहा है आगे : मोदी

वाइब्रेंट गुजरात में प्रधानमंत्री ने किया लोगों को संबोधित, कहा ​विकास की गति को छू रहा गुजरात

0 57

अहमदाबाद
वाइब्रेंट गुजरात में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पहले केंद्र सरकार चलाते थे वे गुजरात के विकास को राजनीति से जोड़ते थे। कांग्रेस सरकार में केंद्र सरकार के मंत्री वाइब्रेंट गुजरात में आने से इनकार करते थे। उनकी सरकार विदेशी निवेशकों को धमकाते थे और कोशिश करते थे विदेशी निवेशकों को गुजरात आने से रोका जाए। लेकिन कांग्रेस सरकार के रोकने के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आए। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद हमने न केवल गुजरात का पुनर्विकास किया बल्कि इसके भविष्य के बारे में भी सोचा, हमने इसके लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को एक प्रमुख माध्यम बनाया। ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को गुजरात के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक माध्यम बनाया गया और एक चैनल बनाया गया। दुनिया से आँख में आँख मिलाकर बात करो। उन्होंने कहा कि जब वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत हुई थी, तब गुजरात में कोई बड़े होटल नहीं थे जहां विदेशी मेहमान रुक सकें। यहां तक कि सरकारी गेस्टहाउस भी भरे रहते थे और हम यूनिवर्सिटी गेस्टहाउस तक का इस्तेमाल करते थे। आज सुविधाओं का विकास हुआ है।

साइंस सिटी का किया दौरा

गुजरात पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह पहले कुछ समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षक आकर्षणों को देखने में बिताया। शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर खुशी हुई कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.