नई दिल्ली
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाना में हिंदू पक्ष को मिली पूजा अर्चना करने की मंजूरी से मुस्लिम पक्ष खफा है। शुक्रवार को जमीयत ए उलमा हिंद कार्यालय में मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि कोर्ट ने हमारी बात नहीं सुनी और वह मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएंगे। साथ ही आरोप लगाया कि कोर्ट का फैसला पूरी तरह से गलत है। हमारा पक्ष सुना नहीं गया।
जमीयत के पदाधिकारियों ने आगे कहा कि आजादी के बाद अब तक मुसलमान किस तरह की मुश्किल में घिरा है। मौजूदा समय में जिस तरह से अलग अलग मुद्दों को उठाया गया है। इससे ऐसा लगता है कि कानून की हिफाजत करने वाली अदालतों में ऐसी लचक पैदा हुई है, जिससे मजहबी मकामात पर कब्जा करने वालों की हिम्मत बढ़ी है।