संसद में ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर फंसे ओवैसी, लखनऊ में FIR दर्ज करने की तहरीर

हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर दी तहरीर

0 172

लखनऊ, संवाददाता।
संसद में शपथ ग्रहण करते हुए ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाने वाले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुरे फंस गए हैं। इसके विरोध में शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी।
प्रवक्ता शिशिर के मुताबिक 25 जून को शपथ ग्रहण करते हुए असुद्दीन ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया था। जिससे बड़े वर्ग की भावना आहत हुई है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे शिशिर ने असुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
ACP हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपों की जांच की जाएगी।

Leave A Reply