केजरीवाल सरकार पर हॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने निशाना साधा

0 41

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य एवं हॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के उत्तरी दिल्ली के अध्यक्ष अशवनी बागड़ी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व रेहड़ी पटरी वासियों के लिए की गई घोषणा को लेकर निशाना साधा हैं। इस  संगठन अध्यक्ष अशवनी बागड़ी ने कहा कि जबकि रेहड़ी पटरी का सर्वे सन 2019 में शुरू हो चुका है तथा 90 प्रतिशत रेहड़ी पटरी वासियों को लाइसेंस भी दिया जा चुका है तथा इसके पश्चात दिल्ली सरकार से रेहड़ी पटरियो के नए संगठनों ने ज्ञापन एवं निवेदन किया है कि जिन जिन रेहड़ी पटरी वासियों का सर्वे हो गया है उन्हें उचित स्थान दिया जाए तथा उनका किराया जमा करवाना शुरू करें जिससे रेहड़ी पटरी वासी स्वाभिमान से रोजी-रोटी कमा सके। इस दौरान अध्यक्ष अशवनी बागड़ी  ने आरोप लगाया है कि दिल्ली नगर निगम व दिल्ली सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वासियों का किराया जमा करवाना शुरू नहीं किया जबकि एक तरफ नगर निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में रेहड़ी पटरी वासियों से किराया वसूलने से करीब 300 सौ करोड़ प्रति वर्ष की आय होगी परंतु नगर निगम में भ्रष्ट निगम पार्षद इसलिए पटरियों वासियों का किराया जमा नहीं होने देते कि उनकी महीना वसूली बंद हो जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.