मधु विहार सोलंकी शिव मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जांच के बाद महिलाओं व वृद्धों को दी गई निशुल्क दवाइयां

0 46

नई दिल्ली
द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार सोलंकी शिव मंदिर में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई। इसमें महिलाए, बच्चे, बुजुर्गो की जांच की गई। विशेष रूप से महिलाओं और वृद्धों को जांच के बाद निशुल्क दवाइयां दी गई।


मधु विहार आरडब्ल्यूए के तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन एंजल अगस्त्या मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (पालम) ने किया। जहां के चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आए लोगों का पूरी तरह से जांच कर उन्हे मुफ्त दवाइयां दी। चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर आकाश के साथ डा कल्पना अग्रवाल, डा० मनीष गुप्ता, डा० शैलेंद्र जैन, शलभ अग्रवाल, डा० वरुण बजाज, डा० विक्रांत चोपड़ा एवम डा० गोविंद उपस्थित थे।
बच्चो के विशेषज्ञ डा. आकाश ने बताया कि वे लोग हर सप्ताह विभिन्न इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाते है। उन्होंने कहा कि आजकल नई नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है और जानकारी के अभाव में लोगो को उसका उचित इलाज नहीं मिल पाता। हमारा उद्देश्य है कि हम आम लोगों को जांच के माध्यम से उन्हे सतर्क करें।


डा. कल्पना अग्रवाल ने महिलाओं की जांच कर उनमें होने वाली बीमारीयों के प्रति सचेत किया।
आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान और राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि पहले भी सोलंकी शिव मंदिर में लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती थी। भविष्य में ऐसे आयोजन के लिए आमंत्रित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.