नई दिल्ली
वरिष्ठ भाजपा नेता व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने सीएए लागू किए जाने पर मोदी सरकार का धन्यवाद करते हुए बताया कि हमें आत्म-निर्भर और सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाने का साहस और संकल्प करते हुए, हमें खुशी है कि केन्द्र सरकार ने सीमित उदारीकरण अनुबंध (सीएए) को लागू किया है। सीएए के माध्यम से, हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
गोयल ने कहा कि सन 1955 के नागरिकता कानून में बदलाव किया जाएगा जिसमें दिसम्बर 2014 के पहले के पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से परेशान होकर भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। गोयल ने कहा कि सीएए के तहत नागरिकता पाने का आवेदन ऑनलाइन ही होगा। इसे लेकर एक ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया गया है। आवेदकों को नागरिकता पाने के लिए अपना वह साल बताना होगा जब वो भारत में आए थे और भारत में आने के बाद वह कहां कहां रहे है इसे भी बताना होगा। आवेदक से किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। गोयल ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि वह दिन प्रतिदिन भारत को विकसित करने में लगे हुए है और ममता बनर्जी जैसे नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूं जो देश के मुसलमानों को यह कहकर भड़काना बंद करें कि सीएए लागू होने से उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। सीएए नागरिकता देने का कानून है किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं है।