लखनऊ में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को रौंदा, युवक की मौत, साथी गंभीर, नशे में धुत था चालक

पिकअप में फंसकर तीस मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे बाइक समेत दोनों युवक

0 199

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के चिनहट में सतरिख रोड पर सर्वेश्वर मंदिर के पास तेज रफ्तार पिकअप ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे के बाद पिकअप में फंसकर बाइक समेत दोनों गंभीर रूप से घायल युवक करीब तीस मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे। इसके बावजूद नशे में धुत चालक ने पिकअप को नहीं रोका। राहगीरों ने पिछाकर चालक को पकड़कर मौके पर पहुंची बीबीडी पुलिस को सौंपा। तक तक घनश्याम (23) की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में घायल साथी राम कृपाल का इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई गई है।
पिकअप चालक पर हत्या का मुकदमा, गाड़ी भी जब्त

पिता की तहरीर पर पुलिस ने चालक पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पिकअप को सीज कर दिया है। उधर, घनश्याम का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा कोहराम मच गया।

अपने साथी संग बाइक से लखनऊ जाने के लिए निकला था युवक


बाराबंकी में बरौली के मल्लाहनपुरवा गांव निवासी माता प्रसाद के मुताबिक उनका बेटा घनश्याम शनिवार देरशाम को अपने साथी रामकृपाल (26) के साथ बाइक से लखनऊ जाने के लिए निकला था। चिनहट से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सतरिख रोड पर स्थित सर्वेश्वर मंदिर के पास उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। इसके बावजूद चालक ने पिकअप नहीं रोका।

बाइक समेत तीस मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे दोनों युवक, फिर भी नहीं रोका वाहन


हादसे के बाद दोनों बाइक समेत करीब तीस मीटर तक सड़क पर घसीटते रहे। यह देख राहगीरों व आस-पास के लोगों ने पीछा करते हुए पिकअप को रोका और उसके चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी रामकृपाल का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

नशे में धुत था चालक, पत्नी भी रही मौजूद


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप चालक हादसे के वक्त नशे में धुत था। उसकी पत्नी भी उसके साथ मौजूद रही। बीबीडी थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर चालक जुग्गौर स्थित नेवाज नगर निवासी बाउवा यादव पुत्र राम सागर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसके पिकअप को जब्त कर लिया गया है।

Leave A Reply