Delhi में हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।

0 139

नई दिल्ली ,

दिल्ली के मुनिरका स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में गुरूवार को एक भव्य हिंदी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के निदेशक प्रोफेसर धीरज शाह और डॉ.गणेश श्रीवास्तव मौजूद थे. इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवियों शंभू शिखर, उपेंद्र पांडे और डॉ.गणेश श्रीवास्तव ‘ऋषि’ ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया । निदेशक प्रोफेसर धीरज शाह ने हिंदी के कुछेक बड़े कवियों को उद्धृत करते हुए सभागार में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा संस्थान में हिंदी गतिविधियों के अंतर्गत कवि सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ करना एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। प्रोफेसर शाह ने कहा कि कविता मनुष्य की भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम होती है,

कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर लोकप्रिय कवि शंभू शिखर ने श्रोताओं को हंसा- हंसा कर लोटपोट कर दिया। संवेदनशील कवि डॉ. गणेश श्रीवास्तव ‘ऋषि’ ने गीत-गजल एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संवेदनशील रचनाएं सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया। वीर रस के जनप्रिय कवि उपेंद्र पांडे ने ओज और शौर्य की कविताएं सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका सैनी ने अत्यंत रचनात्मक ढंग से किया। धन्यवाद ज्ञापन संकाय प्रभारी डॉ. अंकुर यादव ने दिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर धीरज शाह ने पौधे एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कवियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर मनीष चतुर्वेदी सहित संस्थान के संकाय सदस्य, स्टाफ एवं आसपास के संस्थानों से पधारे श्रोतागण और मीडियाकर्मी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.