हिन्दू महासभा ने तेजोमय महालय ताजमहल में जलाभिषेक करने वाले दोनों कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
हिन्दू धार्मिक स्थलों से मुगल आक्रान्ताओ की निशानियों को मिटाने का कार्य जारी रहेगा- ऋषि
मथुरा, संवाददाता।
सावन माह के दौरान तेजोमय महालय (ताजमहल) में जलाभिषेक करने वाले हिन्दू महासभा त्रिदंडी के कार्यकर्ता विनेश चौधरी और श्याम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सम्मानित किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, मथुरा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
जलाभिषेक के बाद हिन्दू महासभा त्रिदंडी के इन दोनों कार्यकर्ताओं को भेज दिया गया था जेल
बीते तीन अगस्त को सावन माह के मौके पर तेजोमय महालय मन्दिर ताजमहल में पहुंच कर जलाभिषेक किया था, जिसके उपरांत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के इन दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया, जहां से 28 दिनों रिहाई के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, मथुरा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम सहित मौजूद कई कार्यकर्ताओं ने आयोजित एक कार्यक्रम में विनेश चौधरी और श्याम को सम्मानित किया।
Related Posts