हिंदू महासभा के यूपी अध्यक्ष का भाजपा पर हमला, लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी की जनता ने नाकारा

अयोध्या पर भाजपा के अहंकार को खुद श्रीराम के भक्तों ने ही दे दिया जवाब- ऋषि त्रिवेदी

0 238

लखनऊ, रिपोर्टर।
अखिल भारत हिंदू महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने लोकसभा चुनाव परिणाम में भाजपा के खराब प्रदर्शन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी की जनता ने नाकारा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर भाजपा के अहंकार को खुद श्रीराम के भक्तों ने ही जवाब दे दिया। आरोप लगाया कि भाजपा बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के नारे को लेकर चलने के चक्कर में हिंदू वोटरों को जातियों में बांटने का काम कर रही है।
भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू समुदाय को किया इस्तेमाल
हिंदू महासभा के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इंडिन्यूज के रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू समुदाय को इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हिंदुओं ने 2014 और 2019 में चुना था, लेकिन इस पार्टी हमेशा अपनी राजनीति चमकाने का काम किया है। जिसका नतीजा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में जनता ने नाकारा है।
भाजपा ने हिंदूओं को जातियों में बांट दिया, इंडी गठबंधन ने उठाया लाभ
ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि भाजपा हिंदू के नाम पर सिर्फ अपनी दुकान चला रही है और इसका परिणाम हिंदू समुदाय ने 2024 के चुनाव में दिखा दिया। कहा कि मुस्लिम वोटर खुले तौर पर केवल एक ही पार्टी के खिलाफ थे, जबकि भाजपा ने हिंदूओं को जातियों में बांट दिया। जिसका लाभ इंडी गठबंधन ने उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई और रोजगार जैसे बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया।
हिंदू का बेटा बेरोजगार घूम रहा है…
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि अगर मोदी सरकार कहती है कि वह हिंदओंू की पार्टी है, तो देश में बहुसंख्यक तो हिंदू ही हैं। हिंदू का बेटा बेरोजगार घूम रहा है, हिंदू के घर में राशन महंगा आ रहा है, तो भाजपा हिंदू की पार्टी कैसे हो सकती है?
ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा को अपनी नीतियों और कार्यशैली में बदलाव करना होगा, नहीं तो हिंदू समुदाय का समर्थन पूरा खो देगी। हिंदू महासभा हमेशा से हिंदुओं के हितों की रक्षा करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.