हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ ने फिर उठाया ‘हिन्दू राष्ट्र’ का मुद्दा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी बोले-‘मन्दिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से एकजुट होंगे हिन्दू’

‘हिन्दू राष्ट्र’ पर आवाज उठाने वाले साधु संतों और कथा वाचकों को भी समर्थन देने का ऐलान

0 71

Indinewsline, Lucknow:
अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने एक बार ​फिर से देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने का मुद्दा उठाया है। साथ ही इस पर आवाज उठाने वाले साधु संतों और कथा वाचकों को समर्थन देने का ऐलान भी किया है।

लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बुधवार को सभी इकाईयों के पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित कराने के लिए प्रत्येक मंगलवार को अधिक से अधिक मन्दिरों में एकजुट होकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती कराना बेहद जरूरी है। ताकि हिन्दुओं को एकजुट किया जा सके। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से स्थानीय स्तर पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती कराने आह्वान किया।

हनुमान चालीसा पाठ से हिंदुओं को संगठित होने का संदेश दें


राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि जैसे मुस्लिम समाज शुक्रवार को जुम्मे के दिन सभी मस्जिद को जाते हैं और नमाज अदा करते हैं। इस रूप में हिंदू मंगलवार की शाम को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हिंदुओं को संगठित होने का संदेश दें।

‘जाति- पाति का करो विदाई, हिन्दू-हिन्दू भाई भाई’…!
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने एक बार ​फिर दोहयाया कि ‘जाति- पाति का करो विदाई हिन्दू-हिन्दू भाई भाई’…! एक सवाल के जवाब में ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि राजनीतिक पार्टियां हिन्दुओं को जातियों में बांट रही हैं जबकि हम उन्हें एकजुट करने में जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा।

मुस्लिम समाज की युवतियों से शादी कराने पर भी जोर
उन्होंने हिन्दू युवाओं से ​मुस्लिम समाज की युवतियों से शादी कराने पर भी जोर दिया। ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि मैंने कई मुस्लिम युवतियों की शादियां अपने समाज के युवाओं से कराई है। उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करते बल्कि जो सनातन धर्म को स्वीकार करना चाहती हैं हम उनका सहयोग करते हैं।

हिन्दुराष्ट्र के लिये साधु संतों और कथा वाचकों के कदमों का समर्थन


इसके अलावा श्री त्रिवेदी ने सनातन संस्कृति की रक्षा, सनातन बोर्ड और हिन्दुराष्ट्र के लिये विभिन्न साधु संतों और कथा वाचकों द्वारा उठाये जा रहे कदमों का स्वागत करते हुये कहा कि पार्टी इसका पूरी तरह समर्थन करती है और उनके कार्यक्रमों की सफलता के लिये कार्यकर्ताओं से एकजुट सम्मिलित होने का भी आहवान किया।

सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने की अपील
त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने इस दौरान सभी पदाधिकारियों से पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने की अपील की। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हमें हर स्तर पर मजबूती लानी होगी। अधिक से अधिक सदस्य बनाने होंगे ताकि संख्या के बल पर हम मैदान में उतर सकें।

लखनऊ के रमाबाई मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी
ऋषि त्रिवेदी ने यह भी कहा कि लखनऊ के रमाबाई मैदान में 2026 में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए करीब एक लाख इक्वायन हजार की भीड़ जुटेगी। युद्वस्तर पर रणनीति बनाई जा रही है। उन्होंने योगी सरकार के अकबर नगर में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का स्वागत किया। लेकिन यह भी कहा कि अकबर नगर को बसाने वाले जिम्मेदार अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

सभी लोग एकजुट होकर ही कार्यक्रमों में मौजूद रहें


राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने पुराने मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी लोग एकजुट होकर एक ही जगह पार्टी के कार्यक्रमों में मौजूद रहें। ताकि कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई हो तो एक साथ आवाज उठाई जा सके।

‘अयोध्या बाबरी विध्वंस’ पर कार्यक्रम कराने पर भी चर्चा
बैठक में 6 दिसंबर को ‘अयोध्या बाबरी विध्वंस’ पर कार्यक्रम कराने पर भी चर्चा हुई। जो मथुरा में होगा। मथुरा जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि अध्यक्ष जी इस पर निर्णय लेंगे। इसके लिए इसी 23 नवम्बर को मथुरा में बैठक होगी। जिसमें 6 दिसंबर पर होने वाले कार्यक्रमों का ऐलान होगा। बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में मजबूती लाने की रणनीति पर भी विचार किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेदी के अलावा यह पदाधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेदी के अलावा राष्ट्रीय मंत्री राधे श्याम दास, प्रदीप सोनी, महिला कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर भावना सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष राम तिवारी, प्रदेश विशेष सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री भास्कर भूषण मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ शैलेंद्र श्रीवास्तव सहित आगरा, फिरोजाबाद, अयोध्या, बनारस, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बाराबंकी आदि जिलों के पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.