हिन्दू महासभा त्रिदंडी में युवक प्रकोष्ठ लखनऊ मण्डल के अध्यक्ष बने घनश्याम, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई
राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने घनश्याम रस्तोगी को मनोनयन पत्र भी सौंपा
Indinewsline, Lucknow:
अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने घनश्याम रस्तोगी को युवक प्रकोष्ठ लखनऊ का अध्यक्ष बनाया है। लखनऊ में कुर्सी रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने इस आशय की घोषणा की। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के हाथों नवनियुक्त युवक प्रकोष्ठ लखनऊ मण्डल मण्डल के अध्यक्ष घनश्याम रस्तोगी को मनोनयन पत्र भी सौंपा गया।
घनश्याम रस्तोगी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने दी बधाई
सीतापुर के टाउन तबौर निवासी घनश्याम रस्तोगी को मिली इस नई जिम्मेदारी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने उन्हें बधाई दी। कहा कि पार्टी की नीतियों पर चलते हुये संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ल ने घनश्याम रस्तोगी को जल्द से जल्द 40 सदस्यीय कार्यकारिणी की सूची प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा। ताकि एक माह के अन्दर नवगठित कार्यकारिणी का शपथ समारोह का आयोजन किया जा सके।
पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ा कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे घनश्याम
दूसरी तरफ पार्टी में नयी जिम्मेदारी मिलने पर घनश्याम रस्तोगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी पर भरोसा जताते जताया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ा कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।