हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन, कार्यकारी अध्यक्ष बोलें- ‘जरूरत पर इसे चलाने में भी बने पारंगत’
जिला मुख्यालयों में वर्षों से हिन्दुवादी लोगों के पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्यवाई कर शस्त्र लाईसेन्स जारी करने की मांग
लखनऊ, संवाददाता।
अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने यहां कुर्सी रोड स्थित मुख्यालय में विजयादशमी पर्व के मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ल ने कहा कि कि शस्त्रों को सिर्फ पूजन करने तक न रखें, बल्कि उसे चलाने में भी पारंगत होना चाहिये, ताकि उसका सही समय पर सदुपयोग किया जा सके।
हिन्दुवादी लोगों के पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्यवाई कर तत्काल शस्त्र लाईसेन्स जारी करने की मांग![]()
इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शस्त्र लाइसेंस के लिये जिला मुख्यालयों में वर्षों से हिन्दुवादी लोगों के पड़े आवेदनों पर तत्काल कार्यवाई कर शस्त्र लाईसेन्स जारी किये जाये।
Related Posts