2024 लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेंगी एतिहासिक जीत : रामदास आठवले
प्रमोशन में रिजर्वेशन और प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू करने के लिए कानून बनाए केंद्र सरकार
नई दिल्ली : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनावों में आरपीआई मजबूती के साथ पूरे देश में एनडीए गठबन्धन के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी।
आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रमोशन में रिजर्वेशन और प्राइवेट सेक्टर में रिजर्वेशन देने का कानून शीघ्र बनाए जाने की आरपीआई मांग करती है। देश के भूमिहीनों को 5 एकड़ जमीन का पट्टा दिए जाने के लिए शीघ्र ही आरपीआई देशभर में जिला अधिकारियों के माध्यम से सभी राज्यों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी और मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखेगी ।
चेन्नई के होटल पल्मग्रोव में आरपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री मा. रामदास आठवले ने कहा कि विगत 9 वर्षों में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसान, मजदूर ,अल्पसंख्यक , पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति सहित सभी वर्गों को मिल रहा है। देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दिन – प्रतिदिन निरंतर बढ़ रहा है
केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में 5 करोड़ नए सदस्य बनाकर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को देश के गांव गांव तक पहुंचाने काम किया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश महातेकर सहित राष्ट्रीय कार्यकरिणी के पदाधिकारी , सभी प्रदेशों के प्रदेश प्रभारी उपस्थित रहे ।