नई दिल्ली,
लाल किला मैदान में दशहरा समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार किया हैं। पुतलों का बनाने में कई प्रकार की चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है। इसको बनाने के लिए अलग- अलग प्रकार के रंगों का इस्तेमाल किया है। साथ ही पुतले का फाफी डिजाइन से बनाया गए है। जिससे ज्यादा से ज्यादा देखने में अच्छा लगे। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ये पुतले को तैयार किया गया है। इस पुतले को ऐसे तैयार किया गया है कि जिससे प्रदूषण बिलकुल ना की मात्रा में हो। दशहरा के दिन देश में कई जगहों प रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को दहन किया जाता है. पुतलों का दहन एक तरह से बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक को दर्शता है। दशहरा नवरात्रि के आगले दिन बनाया जाता है। ये त्यौहार देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है।