Rajghat पर प्रार्थना सभा में देश के कोने-कोने से पहुंचे सैकड़ों आंदोलनकारी, जाने क्या है इनकी मुख्य मांगे

देश के 60 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार युवा मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं

0 381

नई दिल्ली

देश के सेकड़ों बेरोजगार युवा बुधवार को महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पर प्रार्थना सभा के लिए पहुंचे।राजघाट पर आयोजित की गई इस प्रार्थना सभा में सभी बेरोजगार युवा साथियों ने ईश्वर से केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने एवं देश के 60 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगारों की समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना की। इस दौरान संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के कोऑर्डिनेशन सदस्य कृष्णा यादव ने कहा आज देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि केंद्र सरकार देश के 60 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगारों को सुनने के लिए तैयार नहीं है साथ ही हम लोगों को आज यहां प्रार्थना सभा पर बैठने के लिए भी मनाही ही कर की गई थी। ऐसी स्थिति में देश के बेरोजगार युवा सरकार से पूछना चाहते हैं की बेरोजगारी की के खिलाफ आवाज को कैसे उठाएं?

देश में बेरोजगारी के खिलाफ संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के आह्वान पर देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून संसद से पास कराने को लेकर कल जंतर मंतर पर Indefinite Hunger Strike करने पहुंचे देश भर से आए सैकड़ो बेरोजगार युवाओं को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया.  इस दौैरान कृष्णा यादव ने कहा देश आज बेरोजगारी के संकट में है, देश के 60 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार युवा मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं। हर जगह से सिर्फ निराशा ही निराशा दिख रही है और केंद्र सरकार चुप्पी साधी हुई है। ऐसी स्थिति में आज देश के बेरोजगार युवाओं का भविष्य संकट में है और इस संकट के समाधान में राष्ट्रीय रोजगार नीति अपनी अहम भूमिका निभा सकती है लेकिन सरकार इस रोजगार नीति पर सुनने के लिए तैयार नहीं है किंतु आज देश के बेरोजगार युवाओं के पास खोने को कुछ भी नहीं है। इसलिए जंतर मंतर पर दमन पूर्वक कुछ ले गए इस रोजगार आंदोलन को संत रोजगार आंदोलन समिति राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून संसद से पास करवाने को लेकर पूरे देश में आगे भी रोजगार आंदोलन जारी रखेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.