मैं दिल्लीवालों को मुफ्त की छह रेवड़ी देता हूं, जानें केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आप की जीत के बाद धन्यवाद रैली कर बोले केजरीवाल
नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर के डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी को मिली जीत के बाद रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वहां धन्यवाद रैली की। डोडा में आयोजित रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन, डोडा से विधायक मेहराज मलिक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी देता है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हां, मैं दिल्ली के तीन करोड़ लोगों को मुफ्त की छह रेवड़ी देता हूं, लेकिन आप तो जनता का पैसा उठाकर अपने एक दोस्त को दे देते हैं। मैंने दिल्ली में सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बना दिए, बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा मुफ्त कर दी है। जबकि भाजपा की 23 राज्यों में सरकार हैं, लेकिन कहीं भी बिजली मुफ्त नहीं मिलती है, स्कूल-अस्पताल के हालात बहुत खराब हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने सारी पार्टियां देख ली हैं, लेकिन कोई भी पार्टी यह नहीं कहती कि आप हमें वोट दे दो, मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनवा दूंगा, आपके इलाज के लिए अच्छे अस्पताल बना दूंगा। पूरे देश में अकेली आम आदमी पार्टी कहती है कि आप हमें वोट दे दो, हम आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और आपके इलाज के लिए अच्छे अस्पताल बनवा देंगे। इसी वजह से आम आदमी पार्टी बाकी पार्टियों से अलग है। आम आदमी पार्टी अच्छे स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कों देने और आम आदमी की जिंदगी बेहतर बनाने की बात करती है।
हम उमर अब्दुल्ला की सरकार का समर्थन करते हैं और सरकार में जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद करते हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उमर अब्दुल्ला दो-चार दिन में ही जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं। वह एक तरह से इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं। उनकी सरकार सफल रहे और उनकी अगुआई में जम्मू-कश्मीर खूब तरक्की करे, इसके लिए हम उनका पूरी तरह से सहयोग करेंगे। दिल्ली को हाफ स्टेट (आधा राज्य) बोलते हैं। क्योंकि दिल्ली में चुनी हुई सरकार की पावर बहुत कम है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर को भी इन्होंने आधा राज्य बना दिया है। यहां भी चुनी हुई सरकार की बहुत कम पावर है। दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में सारी पावर एलजी की होती है। मैं उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें काम करने में कोई दिक्कत आए तो मुझसे पूछ लेना। मुझे दिल्ली चलानी आती है और मैंने दिल्ली चलाई है। चूंकि आम आदमी पार्टी उमर अब्दुल्ला सरकार का औपचारिक रूप से समर्थन करती है। इसलिए मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि उनकी सरकार में हमारे भाई मेहराज मलिक को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि वह पूरे जम्मू-कश्मीर की आवाम का अपनी सेवाएं दे सकें।
डोडा में ‘‘आप’’ धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के मुद्दों पर जीती है- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज डोडा में कोई सरकारी स्कूल नहीं है और जो स्कूल हैं उनकी हालत बहुत खराब है। अस्पताल नहीं है। औरतों के इलाज के लिए कोई महिला डॉक्टर तक नहीं है। कोई अस्पताल और सड़कें नहीं हैं। यहां बिजली बहुत महंगी है। हम चाहते हैं कि डोडा और पूरे जम्मू-कश्मीर का विकास हो। मुझे खुशी है कि मेहराज मलिक धर्म के नाम पर नहीं जीते, बल्कि वो बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के मुद्दों पर जीते हैं। हम लोग यहां एमपी, एमएलए, मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने नहीं आए हैं। हम भी आप लोगों की तरह त्रस्त हैं। मैं साल 2000 में इनकम टैक्स विभाग में कमिश्नर की नौकरी करता था। कमिश्नर की नौकरी छोड़कर मैं दिल्ली की झुग्गियों में जाकर काम करने लगा, वहां रहने लगा। मुझे 14 साल लगे दिल्ली के लोगों ने मुझे पहली बार जिम्मेदारी दी थी। मेहराज मलिक को एमएलए बनने में 12 साल लगे। अगर हम भी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करने लग जाएं तो हम भी सिस्टम का हिस्सा बन जाते हैं। लेकिन जब हम एक सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो हमें संघर्ष करना पड़ता है और ये संघर्ष लंबा भी होता है।
अब दिल्ली के लोगों ने मुख्यमंत्री बदलना बंद कर दिया, जिससे उनके हालात बदलने चालू हो गए हैं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अभी तक आप लोगों ने कई सरकारें, मुख्यमंत्री और एमएलए बदले, लेकिन आपके हालात नहीं बदले। दिल्ली में अब लोगों ने मुख्यमंत्री बदलना बंद कर दिया और अब दिल्ली में लोगों के हालात बदलने चालू हो गए हैं। दिल्ली में लोगों के स्कूल, अस्पताल ठीक होने लग गए हैं। लोगों की बिजली, पानी मुफ्त मिल रही है। मैंने दिल्ली में लोगों को 6 फ्री सुविधाएं देनी शुरू की हैं। दिल्ली में इतने अच्छे सरकारी स्कूल हैं कि चार लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल से अपना नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में भर्ती हुए हैं। बच्चों को फ्री शिक्षा मिलती है, स्कूलों में स्वीमिंग पूल है, लिफ्ट लगी है। जब मैंने गरीब मजदूरों और रिक्शावालों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दी और उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बनने लगे, तो मोदी जी कह रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है। मैं कहता हूं कि, हां, मोदी जी, केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है। आप में हिम्मत है तो इसे रोक कर दिखा दो। मोदी जी सारे बच्चों की शिक्षा का पैसा उठाकर अपने दोस्त को दे देते हैं। मैं ये पैसे अपने किसी एक दोस्त को नहीं देता, बल्कि इससे अपनी दिल्ली के तीन करोड़ जनता को फ्री की रेवड़ी बांटता हूं। मैंने दिल्ली में प्राइवेट फाइव स्टार अस्पतालों की तरह दिल्ली के सरकारी अस्पताल बना दिए हैं। गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए हैं और सबको इलाज मुफ्त कर दिया है।
हम जल्द ही दिल्ली की हर महिला को हजार रुपए महीना देने की शुरूआत करेंगे- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी बोलते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है। मोदी जी, केजरीवाल फ्री की रेवड़ी नहीं दे रहा, बल्कि केजरीवाल पुण्य कमा रहा है। मरने के बाद तो यही काम आएगा। मोदी जी अपने एक दोस्त की सेवा करते हैं। जबकि मैं अपने तीन करोड़ लोगों की सेवा करता हूं। पहले दिल्ली में आठ-आठ घंटे के लंबे पावर कट लगते थे, और आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। जनरेटर और इनवर्टर की दुकानें बंद हो गई हैं। दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और फ्री बिजली आती है। लोगों के बिजली का बिल जीरो आता है। हमने दिल्ली में महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त कर दी है। लोगों का पानी फ्री कर दिया है। हम बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा करवा कर लाते हैं। अब दिल्ली की हर महिला को हर महीने हजार-हजार रुपए उनके अकाउंट में दिया करेंगे।
जनता की सेवा के लिए संघर्ष करने वाले युवा राजनीति में आएं और देश की जिम्मेदारी संभालें- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया, जिसने दिल्ली में शानदार स्कूल बनाए, उसे गिरफ्तार कर लिया ताकि स्कूल खराब हो जाएं। सत्येंद्र जौन, जिसने अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए, लोगों को फ्री बिजली दी, उसे गिरफ्तार कर लिया ताकि लोगों की फ्री बिजली बंद हो जाए। केजरीवाल, जिसने ये सारे काम किए, उसे गिरफ्तार कर लिया ताकि दिल्ली के सारे काम बंद हो जाएं। लेकिन हमने पुण्य कमाया। लोगों का प्यार और आशीर्वाद कमाया। और आप करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से हम छूट गए। भगवान के आगे मोदी जी की नहीं चली। मैं भी छूट गया। मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी छूट गए। इन लोगों ने हमारी पार्टी में किसी को नहीं छोड़ा था। अब मैं बाहर आ गया हूं तो मेरा एक ही मकसद है कि अब मैं पूरे देश में घूमूंगा। मैं चाहता हूं कि मेहराज मलिक जैसे और युवा सामने आएं, जो जनता की सेवा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वो राजनीति में आएं और इस देश की जिम्मेदारी संभालें।
केवल 10 साल में ‘‘आप’’ देश के पांच राज्यों में फैल गई है, यही भाजपा का डर है- भगवंत मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो गया है, कोई लाल या पीला कार्ड गरीबी खत्म नहीं कर सकती, बल्कि गरीबी को सिर्फ आपके बच्चों की अच्छी तालीम खत्म कर सकती है। इसलिए ये लोग इस बात से परेशान हैं कि अगर गरीबों के बच्चे पढ़-लिख गए, तो उन्हें कौन वोट देगा? लोग सोच-समझकर वोट डालने लगेंगे। जब ऐसा होगा तो इनकी हालत वही होगी जो आज डोडा की जनता ने कर दिखाई है। मोदी जी और अमित शाह अहंकार में जी रहे हैं। पंजाब में हमारी सरकार को ढाई साल हो गए हैं और हमने 16 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं, जिससे पंजाबियों के एक दिन के 62 लाख रुपये बचते हैं। लेकिन यहां खुलेआम लूट मची हुई है और बिजली माफिया काम कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है, तो यहां क्यों नहीं मिल सकती? इसके लिए नेता की नीयत साफ होनी चाहिए। केवल 10 साल में आम आदमी पार्टी गोवा से लेकर पांच राज्यों में फैल गई है, और यही इनका डर है। बड़ी शर्म की बात है कि यहां के लोग चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में इलाज करवाने जाते हैं, और कई लोग रास्ते में दम तोड़ देते हैं। 23 राज्यों में भाजपा की सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में मुफ्त बिजली नहीं है, न ही ढंग का स्कूल या अस्पताल है। आज प्रधानमंत्री मोदी जिस देश में जाते हैं, वहां अडानी का काम शुरू हो जाता है। मोदी जी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन आज सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार डोडा आए थे और उनको यहां हार चखनी पड़ी- मेहराज मलिक
डोडा से ‘‘आप’’ विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि 12 साल पहले जब मैं दिल्ली के लिए निकला था, तब मेरी जेब में सिर्फ 3 हजार रुपए थे। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से छोटी सी मुलाकात हुई। मैंने उनसे कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात बहुत बद्तर हैं। नेता बहुत हैं, लेकिन मजबूर व मजलूम की बात नहीं उठाते है। मैं चाहता हूं आप कुछ करें। तब केजरीवाल ने कहा कि बेटा जाकर काम करो और वो काम अभी तक काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दस साल से गरीबों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी का माफिया इन पहाड़ियों में है। रेत, चिनाब, बिजली, स्कूल, अस्पताल और रोड का माफिया है, लेकिन मैं इन माफिया को बंद कराउंगा। भाजपा के लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। भाजपा के चुनाव के बोल अलग होते हैं और चुनाव जीतने के बाद बोल अलग होते हैं। ये गिरगिट हैं, लेकिन इन गिरगिटों को सुधारने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहली बार यहां आए थे लेकिन हार चखनी पड़ी। भाजपा के लोग जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को आतंकवाद में देखना चाहते हैं ताकि ये उस आतंकवाद पर अपनी राजनीति करते रहें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पांच साल में दिल्ली के स्कूल-अस्पताल बदल दिए। अरविंद केजरीवाल जब चुनाव में खड़े थे तो उन्होंने इंसानियत की बात की। सत्ता में आने के बाद भी उन्होंने लोगों का काम किया।